शराब के नशे में पत्नी से विवाद होने के बाद अपने जुड़वां बच्चों को पटक कर मार डाला।


संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान दृष्टि) गया जिला के मेडिकल थाना क्षेत्र में एक शराबी पिता ने अपने जुड़वां बच्चों को पटक कर मार डाला। यहां पिता की हैवानियत देखने को मिली है,एक पिता ने अपने चार माह के दो जुड़वां बच्चों को पटक पटक कर हत्या कर दी।
इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है,जबकि आरोपी पिता मौके से फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी रोड नंबर 5 की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्नी से हुए विवाद के बाद गुस्से में एक पिता ने 4 माह के 2 जुड़वां बच्चों को पटक पटक कर मार डाला है। सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस संबंध में मगध मेडिकल थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि रोड नंबर 4 और 5 के बीच की गली में रहने वाले देवेश शर्मा ने परिवारिक विवाद के कारण 4 माह के 2 बच्चों को जमीन पर पटक दिया। जिस कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद देवेश शर्मा फरार है वह टेंपो चलाने का कार्य करता है। पुलिस दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
वही आरोपी देवेश शर्मा की पत्नी रानी शर्मा ने बताया कि नशे की हालत में पति अक्सर मारपीट किया करते थे। कल जब वे घर आए तो हमसे विवाद करने लगे, क्योंकि हम उनके छोटे भाई यानी अपने देवर को खाना देने के लिए चले गए थे। इसी को लेकर वे गुस्सा हो गए और हम पर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद बच्चों को भी जमीन पर पटक दिया जिससे दोनो बच्चों की मौत हो गई है।