इंसाफ मंच का पहला जिला सम्मेलन संपन्न, आमिर तुफैल सचिव व जामिन हसन अध्यक्ष चुने गए ।

पूरे बिहार में न्याय की लड़ाई लड़ेगा इंसाफ मंच– आमिर तुफैल, 25 जून को पटना में होगा इंसाफ मंच का राज्य सम्मेलन
संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
(गया संज्ञान दृष्टि)
कमेटी
आमिर तुफैल, सचिव जामिन हसन, अध्यक्ष उपाध्यक्ष– कुंदन कुमार, साबीर खान, एजलान खान सह सचिव– फैजान अली, टिंकू कुशवाहा, वसीम राजा
सदस्य– फराज हाली, मो. माआविया, फैसल खान, तौसीफ़ आलम, रवि रंजन निलय, अरशद इकबाल, मेराज ताज, मो. शफी व मो. अजीमुद्दीन।

मुख्य अतिथि के बतौर सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच बिहार राज्य उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा की इस देश के अल्पसंख्यक, दलित और महिलाओं पर हर दौर में जुल्म हुआ है, मगर इस दौर में यह काम केंद्र की मोदी सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है। खुद मुझे भी फर्जी आतंकवाद के नाम पर केंद्र की एजेंसियों द्वारा लंबे समय तक परेशान किया गया। मगर इंसाफ मंच के साथ मिलकर मैंने इस लड़ाई को लड़ी। आज मॉब लिंचिंग, हेट क्राइम, दलित व महिला उत्पीडन की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। संविधान, लोकतंत्र व आपसी भाईचारे को समाप्त कर देश में न्याय और कानून के राज को समाप्त करने की कोशिश की जा रही थी। ऐसे में हक अधिकार की लड़ाई को मजबूती से लड़ने की जरूरत है और यह काम इंसाफ मंच कर रहा है। बिहार के अलग अलग जिलों में संगठन विस्तार और कमेटी निर्माण किया जा रहा है।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीनियर एडवोकेट फैयाज हाली ने कहा की किसी भी समय में इंसाफ का बहुत महत्व रहा है। इंसाफ नहीं मिलने से असंतोष पैदा होता है व अराजकता का माहौल बनता है। इतिहास में ऐसी घटनाएं भरी हुई हैं। ऐसे में किसी भी सत्ता–सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए की लोगों को न्याय मिले, नाइंसाफी नहीं हो।
वहीं एडवोकेट आमिर सुबहानी ने न्याय की लड़ाई में कानूनी पहलू और न्यायिक प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं और उस लड़ाई के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की हेट क्राइम, दलित व महिला उत्पीडन की हर घटना का दर्ज होना बहुत जरूरी है। सरकारी आंकड़ों में भी इन घटनाओं में तेजी देखी जा रही है।
कार्यक्रम को ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, प्रोफेसर प्यारे मांझी, इकबाल हुसैन व अजमत खान ने भी संबोधित किया व अपने विचार रखे।
कमेटी गठन के बाद नवनिर्वाचित सचिव आमिर तुफैल और अध्यक्ष जामिन हसन ने अपना वक्तव्य देते हुए जिले में संगठन को मजबूत करने व आगे प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन साबीर खान ने किया।
कार्यक्रम में मरगूब अशरफ फातमी, मो. शेरजहां, एहसान ताबिश, मुरारी शर्मा, शंभू राम, बरती चौधरी, नुजहत परवीन, अशरफी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।