नकहा जंगल स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य पूर्ण ।


राजेश कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर (संज्ञान न्यूज़)। गोरखपुर जंक्शन पर बढ़ते हुए ट्रैफिक लोड के कारण रेलवे स्टेशन के समीप एक यार्ड की आवश्यकता महसूस की जा रही थी गोरखपुर से नौतनवा बढ़नी रूट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नकहा रेलवे स्टेशन पर बने नए निर्माण से इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर के साथ लोकल रूटों पर चलने वाली मेमू ट्रेनें भी चल सकेंगी।
02 अतिरिक्त प्लेटफार्मों का निर्माण किया गया है।
प्लेटफार्म सं.-1 की लम्बाई बढ़ाकर लगभग 600 मीटर कर दी गई है।
उच्चीकृत एवं विस्तारीकृत प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों को बेहतर सुविधायें मिलेंगी।पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ.बी.) का निर्माण कार्य प्रगति पर है।स्टेशन की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग भी पूर्ण, इससे पैनल के बटन के स्थान पर कम्प्यूटर के एक क्लिक से ही ट्रेनों को संचालित किया जायेगा।