पुरानी दिल्ली क्षेत्र में पानी का भारी संकट, जल्द समस्या हल नहीं हुई, तो होगा जन आंदोलन – पूर्व महापौर जय प्रकाश ।

पूर्व महापौर व दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री जय प्रकाश ने आज बताया कि पुरानी दिल्ली के क्षेत्र जैसे कि सदर बाज़ार, नबी करीम, किशनगंज, पहाड़ी धीरज, प्रतापनगर, रोशनारा रोड क्षेत्र वह अन्य क्षेत्रों में पीने के पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों को कई दिनों से पीने का पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है जिसके कारण नागरिकों का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार नागरिकों को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है जिसके कारण आम नागरिक काफ़ी परेशानी से गुज़र रहे हैं।
जय प्रकाश ने बताया कि जल्द ही पानी की यह समस्या हल नहीं हुई तो केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ इन क्षेत्रों में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागरिकों को मुफ़्त पानी तो दूर, पीने के पानी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में पानी का यह संकट अब दिल्ली में आम बात हो गई है और केजरीवाल सरकार अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए हरियाणा सरकार पर दोषारोपण करती रहती है। उन्होंने बताया कि पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में कई दिनों से लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण नागरिक भारी समस्या से जूझ रहे हैं।