बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया बा विद्यालय का निरीक्षण, जानी हकीकत ।

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)। उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने डीपीओ संजय कुमार निगम के साथ सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजापुर का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने वहां की न केवल मूलभूत आवश्यकताओं की पड़ताल की बल्कि शैक्षिक गुणवत्ता परखी।

सदस्य द्वारा पूंछे गए सवालों का बालिकाओं ने बेबाकी के साथ जवाब दिया। उन्होंने शैक्षिक गतिविधियों, भोजन आदि की व्यवस्थाओं का भली-भांति जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि बालिकाओं को रचनात्मक व सुरुचिपूर्ण ढंग से पढ़ाए। उन्होंने बालिकाओं सिर्फ कई प्रश्न करके उनकी शैक्षिक गुणवत्ता जांची। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की उपस्थिति स्टॉक सहित विभिन्न पंजिकाओ का अवलोकन करके संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिए कि बालिकाओं को गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन परोसा जाए। बालिकाओं की सभी मूलभूत आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाए। आयोग के सदस्य ने बीएसए को निर्देश दिया कि विद्यालय का भवन छोटा और सकरा है। इसके लिए अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की जाए, ताकि बालिकाओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

बाल आयोग सदस्य ने जिला अस्पताल में देखे प्रबंध, मरीजों से किया संवाद

सोमवार को उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य श्याम त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय ओयल में व्यवस्थाओं को देखा। मरीजों से संवाद करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

इसके बाद आयोग के सदस्य जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद ओपीडी में डॉक्टरों और स्टाफ की मौजूदगी को परखा। यह भी देखा कि स्वास्थ्य विभाग मरीजों के इलाज को लेकर कितना गंभीर है। कई मरीजों से इलाज और दवा की उपलब्धता के बारे में पूछा। मरीजों ने जवाब हां में दिया तो आगे बढ़ गए।आयोग के सदस्य ने सीएमएस से स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली एवं जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार निगम मौजूद रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: