हत्या को आत्महत्या बताने पर आक्रोशित परिजनों ने घेरा पुलिस अधीक्षक का कार्यालय।


मुकेश शर्मा
महाराजगंज रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे फेरूसिंह गांव का है जहां 6 तारीख को 12 वर्षीय बालक सत्यम का शव गांव के बाहर जंगल में फासी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था परिजनों ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी लेकिन महाराजगंज थाने की पुलिस ने उपरोक्त घटना को आत्महत्या बता कर इतिश्री कर ली इसी से नाराज होकर आज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया परिजनों का कहना है कि मेरे बेटे की हत्या हुई है और जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही धरना देंगे

