ACIB के द्वारा आगामी 14 जुन को विशाल रक्तदान शिविर का किया जाएगा आयोजन।

0

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी

गया (संज्ञान न्यूज़) बिहार के पदाधिकारीयों के साथ आनलाइन मिटिंग की गई!मिटिंग का मुख्य मुद्दा आगामी 14 जुन को ACIB परिवार द्वारा विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए था! इस मिटिंग मे सभी पदाधिकारीयों को संगठन के उद्देश्य के पूर्ति हेतु जन जागरूकता फैलाते हुए 10 रक्तवीर की सुची तैयार करना है और जनहित को लेकर समाज को जागरूक करना है!
सभी पदाधिकारी अपने स्तर से 10 लोगो को रक्तदान के लिए अवश्य प्रेरित करे! इस मिटिंग मे अपर निदेशक अभिजित कुमार, सहायक निदेशक सत्यानंद कुमार, क्षेत्रीय निदेशक संतोष कुमार, क्षेत्रीय निदेशक त्रिभुवन प्रसाद, जिला आफिसर अनिल कुमार, टाउन आफिसर ॠषी कुमार, अर्जुन पाठक, दिलीप कुमार, जिला आफिसर रामगढ सुरज जायसवाल, जिला आफिसर आरा राजु आलम आदि पदाधिकारीयों ने विशाल रक्तदान के फायदे पर चर्चा किये!

About Author

Leave a Reply

%d