उत्साहित अभिभावक द्वारा विद्यालय को सीलिंग फैन का योगदान।

शशि भूषण दुबे

सिद्धार्थनगर (संज्ञान दृष्टि)
विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया
आज जोगिया ब्लॉक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया में अध्ययनरत बच्चों के उपयोग हेतु अभिभावक श्री शिवपूजन मिश्र ने विद्यालय को एक सीलिंग फैन का योगदान दिया।विद्यालय परिवार ने अभिभावक के इस योगदान के लिए आभार जताते हुए फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों की उपस्थिति में उन्होंने विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला के लिए एक सीलिंग फैन सौंपा।
अभिभावक श्री शिवपूजन मिश्र ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया में पढ़ते हुए उनके परिवार के बच्चों ने कई सफलताएं अर्जित कीं और समाज मे अपनी अच्छी पहचान बनाने में सफल रहे हैं।उनके बच्चों में विज्ञान व गणित विषय मे विशेष अभिरुचि रही।निश्चित रूप से इस उपलब्धि में बच्चों के गुरुजनों का विशेष योगदान रहा।इससे उत्साहित होकर वह भी विद्यालय में अपना योगदान देने को इच्छुक थे।अतः विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला में पंखे की जरूरत की जानकारी होने पर एक सीलिंग फैन का योगदान किया गया है।
शिक्षक अंशुमान सिंह ने कहा कि अभिभावक शिवपूजन मिश्र जी के परिवार के बच्चों – सारिका, नेहा व अंशिका ने अलग अलग सत्रों में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा व अन्य शैक्षिक प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित की हैं।साथ ही विद्यालय में गठित आचार्य कणाद विज्ञान क्लब में यह बच्चे नियमित सदस्य भी हैं।इससे प्रेरित व उत्साहित होकर अभिभावक द्वारा दिया गया यह योगदान हमारे लिए बहुत ही बहुमूल्य है।उनके इस कार्य से विद्यालय के सैकड़ों बच्चे लाभान्वित होंगे।विद्यालय के सभी छात्र और शिक्षक उनके योगदान से उत्साहित हैं और हृदय से आभार ज्ञापित करते हैं।निश्चित रूप से सम्मानित अभिभावक का यह योगदान समाज के लिए प्रेरणादायी और वन्दनीय है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राम प्रताप शर्मा, शिक्षक अंशुमान सिंह,साजदा खातून, शिवकुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a ReplyCancel reply