थाना निघासन की चौकी पढूआ की मिलीभगत से काफी सालों से पठानन पुरवा गांव मे पशु गौवंश के मांस कारोबार चलाया जा रहा है।

घनश्याम

लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)
निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढ़ूवा पुलिस चौकी के अतंर्गत पठान पुरवा गांव मे भारी मात्रा मे गौ मांस बरामद किया गया आपको बता दें इससे पहले भी लगभग दो माह पूर्व में भी पुलिस ने छापे मारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करके अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया था दो महीने में ही गौ भक्षकों द्वारा गऊ हत्या करके कारो बार को अंजाम देते समय मुखबिर की सुचनापर पहुंची पुलिस ने छापा मारकर मौके से मांस सहित कार्य को अंजाम देने वाले उपकरण तराजू, बांट, छुरी, बांका, रस्सी, जिंदा कारतूस वा खोखे, भी बरामद करके मौके से ,,,,,, अभियुक्तों को गिरफतार किया गयापशु गौवंश का मांस डॉक्टर को मौके पर बुलाकर परीक्षण कराया गया

Leave a Reply

%d bloggers like this: