बेटे की डेड बॉडी पाने के लिए दर-दर भटकता अभागा पिता।

कपिल चौरसिया

आगरा (संज्ञान दृष्टि)कहते हैं बेटा बुढ़ापे की लाठी होता है लेकिन फिरोजाबाद का एक अभागा पिता सभी अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है थाने से लेकर पुलिस महानिदेशक से मिला लेकिन आज तक बेटे की बॉडी और मोबाइल पुलिस बरामद नहीं कर सकी है जबकि हत्यारों को पुलिस जेल भेज चुकी है मोबाइल और डेड बॉडी बरामद नहीं कर सकी यह सोचने वाली बात है कि बाबा की पुलिस हत्यारों से बॉडी और मोबाइल का पता क्यों नहीं लगा पाई इसका क्या कारण है पुलिस की पूछताछ में कहां कमी रह गई और क्यों नहीं किया बरामद
आपको बताते चलें जनपद फिरोजाबाद के थाना मटसेना के गांव खरदूसपुर से रवि कुमार यादव के बेटे सचिन यादव उम्र करीब 18 वर्ष का मर्डर 6 फरवरी 2023 को शाम लगभग 5:00 बजे हो गया था जिसमें दो मुजरिम विवेक उर्फ छोटू पुत्र महेश चंद ,राजीव कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह को पुलिस जेल भेज चुकी है लेकिन आज तक सचिन की डेड बॉडी और मोबाइल पुलिस बरामद नहीं कर पाई है अब देखना है इस लाचार बेबस अभागे पिता को बेटे की डेड बॉडी मिल पाती है या फिर ऐसे ही दर दर भटकता रहेगा।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: