राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा, एक मतदाता सूची पर काम करेगा आयोग।

संज्ञान न्यूज टीम

लखनऊ (संज्ञान न्यूज )।राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा की वोटर लिस्ट में आई खामियों के चलते अब निर्वाचन आयोग एक अहम कदम उठाने जा रहा है जल्दी ही एक वोटर लिस्ट पर काम होगा। इस पर बाराबंकी में प्रोजेक्ट लिया था लेकिन कई व्यहवारिक दिक्कत है।ईएसआई में जिम्मेदारी किसकी होगी। अगर उनके रिविशन में किसी का नाम कटता है तो जवाब कौन देगा। लेकिन अब इस पर सुधार करते हुए इस पर प्रयोग किया जाएगा सबसे अहम यह होगा कि भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची से फोटो नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची पर अपलोड कर लिए जाएंगे। वह रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग में बात कर रहे थे।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: