10वीं में अदिति ने किया 94 प्रतिशत हांसिल कर जिले का नाम रौशन ।

स्पर्श सिन्हा
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)
इस वर्ष के सीबीएसई बोर्ड के नतीज़ों में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी है। इसी क्रम में शहर लखीमपुर की अदिति मिश्रा पुत्री नूतन मिश्रा ने भी 10वीं में 94 प्रतिशत अंक हांसिल कर जिले का नाम रौशन किया है। बता दें कि अदिति, शहर के चिल्ड्रेन्स अकादमी की होनहार छात्रा के रूप में अपनी छवि को स्थापित किये हुई थीं, जहाँ से इन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 94 प्रतिशत अंक हांसिल कर विजय रथ के पायदान पर अपना कदम रखा है। वहीं अदिति ने हमे बताया कि वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षकों को देती हैं। इसी क्रम में अदिति मिश्रा के पिता नूतन मिश्रा बात चीत के दौरान हमें बताते हैं कि अदिति हमेशा से ही शिक्षा को प्रथम आशय के रूप में स्थान प्रदान करती रही हैं, वह अपनी पढ़ाई को लेकर हमेशा सक्रियता बरतती थीं। इन 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को अदिति ने अपना विजय लक्ष्य माना था, अदिति की शिक्षा के प्रति लगन और मेहनत सीबीएसई 10वीं के परिणाम के रूप में नज़र आ रही है। अदिति का यह 94 प्रतिशत अंक प्राप्ति परिणाम जाहिर तौर पर जिले के लिए न सिर्फ गौरवशाली कृत्य है बल्कि तमाम छात्र छात्राओं के लिए उत्साहवर्धक भी साबित हो रहा है।
