क्रिकेट प्रेमी बने गुरुकुल के विद्यार्थी, इकाना स्टेडियम में देखा मैच ।

स्पर्श सिन्हा

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)
क्षेत्र के पलिया कलां स्थित गुरुकुल अकादमी के विद्यार्थियों ने लखनऊ में लाइव मैच देखकर उठाया लुफ्त। बता दें कि गुरुकुल अकादमी के क्रिकेट प्रेमी विद्यार्थियों को लखनऊ भ्रमण पर विद्यालय के संरक्षण में ले जाया गया, जहां स्थित इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच आयोजित हुए मैच को गुरुकुल अकादमी के विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ देखा। विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल की मानें तो विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास के साथ साथ बाहरी परिवेश से जुड़ाव होना बेहद जरूरी है, इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। जिसके मद्देनजर विद्यालय प्रशासन द्वारा लखनऊ भृमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समस्त विद्यार्थियों के संरक्षण के लिये विद्यालय के डिसिप्लिन इंजार्च ब्रजमोहन मिश्रा व निर्भीक अग्रवाल इस भृमण के सारथी बनें।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: