गया जिला की टीम शेखपुरा के लिए आज हुई रवाना ।


संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) श्यामल सिन्हा अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के लिए गया जिला की टीम शेखपुरा के लिए आज रवाना हुई ।
कल गया जिला बनाम शेखपुरा जिला के बीच 50 ओवर शेखपुरा में श्यामल सिन्हा का पहला मैच मगध ज़ोन का खेला जाएगा
दूसरा मैच जहानाबाद जिला से खेला जाएगा, तीसरा मैच नवादा जिला से खेला जाएगा और चौथा मैच नालंदा
गया जिला क्रिकेट टीम अंडर सिक्सटीन इस प्रकार है
1 करण आर्य कैप्टन ,आयुष कुमार वाइस कैप्टन
,यशस्वी राय विकेटकीपर ,अखिलेश कुमार यशस्वी ,राजा कुमार, अभिषेक ,युवराज सिंह ,प्रीतम राज ,बिट्टू कुमार ,पवन भारद्वाज ,आयुष रंजन ,अविनाश राज ,सत्यम राज, अनीश कुमार, साकिब अहमद
टीम के कोच
शुभम कुमार
गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलष्कर सिंह ने सारे खिलाड़ियों को जिला स्तरीय चयन होने पर बधाई दी और राज्य स्तरीय चयन के लिए शुभकामनाएं दी
इस मौके पर अध्यक्ष पुलष्कर सिंह, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, उप सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी मौजूद थे