थाना निघासन पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को चोरी की 11 अदद साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।

0

घनश्याम

लखीमपुर खीरी संज्ञान न्यूज़) पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19.05.2023 को थाना निघासन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रकेहटी के पास चैकिंग के दौरान चोरी की साइकिलों पर जा रहे 02 नफर अभियुक्तों 1.रिजवान पुत्र मुराद अली निवासी ग्राम डन्डूरी थाना निघासन जनपद खीरी 2. मासूम पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम डन्डूरी थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। वाहन चैकिंग के दौराने 02 अदद चोरी की साइकिल व अभियुक्तगण रिजवान व मासूम की निशांदेही पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास स्थित पानी की टंकी के पीछे झाड़ियों में पताही से छिपा रखी 09 अदद चोरी की साइकिलों की भी बरामदगी हुई है। उपरोक्त अभियुक्तगण थाना निघासन के मु0अ0सं0 343/2023 धारा 379/411 भा0दं0वि0 में वांछित चल रहे थे। दोनों अभियुक्तगण को बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

  1. रिजवान पुत्र मुराद अली निवासी ग्राम डन्डूरी थाना निघासन जनपद खीरी
  2. मासूम पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम डन्डूरी थाना निघासन जनपद खीरी

बरामदगी का विवरण
11 अदद चोरी की साइकिलें

अभियुक्त रिजवान पुत्र मुराद अली उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0 1661/2010 धारा 323/324/427/504/506 भा0दं0वि0 व 3(1)X एससी/एसटी एक्ट थाना निघासन
  2. मु0अ0सं0 1506/2015 धारा 41/411/420 भा0दं0वि0 थाना निघासन
  3. मु0अ0सं0 036/2016 धारा 363/366/376 भा0दं0वि0 थाना निघासन
  4. मु0अ0सं0 343/2023 धारा 379/411 भा0दं0वि0 थाना निघासन

अभियुक्त मासूम पुत्र आशिक अली उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0 3560/2010 धारा 401 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली सदर
  2. मु0अ0सं0 3562/2010 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली सदर
  3. मु0अ0सं0 066/2011 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना तिकुनियाँ
  4. मु0अ0सं0 857/2019धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना निघासन
  5. मु0अ0सं0 343/2023 धारा 379/411 भा0दं0वि0 थाना निघासन

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–

  1. उ0नि0 अवलीश पंवार (चौकी प्रभारी पढुवा) थाना निघासन
  2. उ0नि0 राम गौरव थाना निघासन
  3. हे0का0 आदेश त्रिवेदी थाना निघासन
  4. का0 आशुतोष कुमार थाना निघासन
  5. का0 ओमकार थाना निघासन

About Author

Leave a Reply

%d