गन्ना पर्यवेक्षक का घूस लेते हुये वीडियो वायरल, निलम्बित ।

डीसीओ ने जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध भेजी रिपोर्ट, हुयी कार्यवाही

गन्ना आयुक्त, उप्र ने त्वरित कार्यवाही कर किया निलम्बित

धर्मेश शुक्ला

लखीमपुर खीरी ( संज्ञान न्यूज )। कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर गन्ना विकास परिषद, कुम्भी के गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा कृषक से पैसा लेते हुये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विभिन्न संचार माध्यमों से वायरल वीडियो प्राप्त होते ही जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने गम्भीरता से लिया। पूरे प्रकरण की तत्काल विस्तृत रिपोर्ट आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उप्र को भेजी।

डीसीओ की रिपोर्ट पर आयुक्त, गन्ना एवं चीनी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये पैसा लेने वाले गन्ना पर्यवेक्षक को निलम्बित करते हुये अनुशासनिक कार्यवाही शुरू कर दी। वही पूरे मामले की जांच के लिए जिला गन्ना अधिकारी, सीतापुर को जांच अधिकारी बनाया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: