थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, चार बंडल में 45-45 टेबलेट अल्फा जोलम कुल वजन रैपर सहित (16 ग्राम 15 मिली ग्राम) के साथ बरामद करके 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


Dharmesh shukla crime bureau lakhimpur khiri
दिनांक 23.05.2023 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. रामकिशोर उर्फ दरोगा पुत्र ओमकार ग्राम रामापुर थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी से बरामदगी 45 टेबलेट अल्फाजोलम 2. जुबैर पुत्र रफीक निवासी ग्राम रंगीला नगर थाना कोवताली सदर खीरी से बरामदगी 45 टेबेलेट अल्फाजोलम के साथ लाहौरी नगर मोड से गिरफ्तार कर न्याया0 पेश करने हेतु भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.रामकिशोर उर्फ दरोगा पुत्र ओमकार ग्राम रामापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
- जुबैर पुत्र रफीक निवासी ग्राम रंगीला नगर थाना कोवताली सदर जनपद खीरी
बरामदगी का विवरण
चार बंडल में 45-45 टेबलेट अल्फा जोलम कुल वजन रैपर सहित (16 ग्राम 15 मिली ग्राम) बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 पशुपति नाथ तिवारी चौकी प्रभारी राजापुर
2.उ0नि0 कमलेश कुमार चौकी प्रभारी रामापुर
3.का0 मनोज कुमार
4.का0हेमेन्द्र
5.का0दुष्यन्त कुमार