थाना निघासन पुलिस द्वारा, सम्बन्धित मु0अ0सं0 361/23 धारा 2(ख)(i)/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट में 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

0

संवाददाता सुरेश कुमार घनश्याम कुमार, रिपोर्टर निघासन

सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी/गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन राजेश कुमार के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन प्रभातेश कुमार के मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना निघासन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 361/23 धारा 2(ख)(i)/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में वांछित चल रहे अभियुक्त अरविन्द पुत्र जगदम्बा निवासी ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी को ग्राम धवईपुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया जो कहीं जाने की फिराक में था। अभियुक्त अरविन्द पुत्र जगदम्बा उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
अभियुक्त अरविन्द पुत्र जगदम्बा उपरोक्त संगठित गैंग का सदस्य है एवं अभियुक्त मो0 यूनुश पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम लखनियापुर थाना निघासन खीरी गैंग का गैंगलीडर है जिसके अन्य साथी गैंग के सदस्य हैं। इस गिरोह के अभियुक्त लोगों को विश्वास में लेकर झांसा देकर धोखाधड़ी करने के अभ्यस्थ अपराधी है जो जनपद व अन्य राज्यों के लोगों को जादुई वस्तु का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हैं। इनके आपराधिक कृत्य को देखते हुए गैंगलीडर व गैंग के सदस्यों के विरूद्ध थाना निघासन पर मु0अ0सं0 361/23 धारा 2(ख)(i)/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम मो0 यूनुश आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
अरविन्द पुत्र जगदम्बा निवासी ग्राम सोठियाना थाना निघासन जनपद खीरी

अभियुक्त अरविन्द पुत्र जगदम्बा का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 465/22 धारा 420 भा0दं0वि0 थाना निघासन जनपद खीरी
2.मु0अ0सं0 361/23 धारा 2(ख)(i)/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना निघासन

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 राम गौरव थाना निघासन
2.उ0नि0 बलराम वर्मा थाना निघासन
3.हे0का0 अमरपाल यादव थाना निघासन
4.का0 आशुतोष कुमार थाना निघासन

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading