ट्रेन से उतरते समय दरोगा का पैर फिसला, मौके पर ही मौत ।

लखीमपुर खीरी में थी तैनाती
प्रयागराज। फाफामऊ थाना क्षेत्र में रेलवे जंक्शन फाफामऊ पर बुधवार की बरेली एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह ड्यूटी से घर वापस लौट रहे दरोगा ने चलती ट्रेन से जंक्शन पर उतरते समय पैर फिसल जाने से वह रेलवे ट्रैक पर आ गए जिससे ट्रेन की चपेट में आने से दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। दरोगा की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।
प्रयागराज होलागढ़ थाना क्षेत्र के चौबारा दुबान गांव के रमानाथ द्विवेदी 55 वर्ष वर्तमान लखीमपुर खीरी में पुलिस लाइन में दरोगा के पद पर तैनात है। बुधवार को वह पांच दिन की छुट्टी पर अपने घर प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस ट्रेन से घर वापस आ रहे थे। सुबह ट्रेन फाफामऊ इंजेक्शन पहुंची लेकिन ट्रेन का स्टॉपेज न होने कारण ट्रेन धीमी तो हुई लेकिन रुकी नहीं जिसपर ट्रेन पर सवार दरोगा रमानाथ ने चलती ट्रेन से जंक्शन पर उतरने लगे और उनका पैर फिसल गया जिससे वह रेलवे ट्रैक के बीच में गिर गए और ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख जीआरपी फाफामऊ ने उनके परिचय पत्र के आधार पर घर वालों को सूचित कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। दरोगा की मौत की सूचना जैसे ही घर वालों को हुई तो कोहराम मच गया। मृतक दरोगा के पांच बेटियां और दो बेटे अंकित व शिवम है दोनों बेटे बाहर रहकर पढ़ाई करते है जबकि बेटियों की शादी हो चुकी है। पत्नी रेखा द्विवेदी का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक सीएल सोरेन का कहना है सिग्नल ना होने के कारण ट्रेन धीमी हुई थी जिससे नीचे उतरते समय हादसा हुआ।