गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले लोकप्रिय विधायक श्री रोमी साहनी जी ने बचाई गरीब किसानों की जमीन वन विभाग द्वारा ।

घनश्याम

लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि )आज 25 मई को थाना संपूर्णानगर के क्षेत्र ग्रामसभा घोला के मजरा निषाद नगर में 15 दिन पहले वन विभाग नार्थ खीरी के अधिकारी व कर्मचारियों ने जबरन किसानों की जमीनों पर सीमांकन कर जेसीबी द्वारा लगवाई थी खाई जिसको ग्रामीणों ने खाई को पाट दिया था जिसके चलते वन विभाग ने थाना संपूर्णानगर में पीड़ितों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया था
जिसकी शिकायत पीड़ितों ने लोकप्रिय विधायक गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले के पास जाकर आपबीती सुनाई थी उनकी समस्या सुनने के बाद माननीय विधायक पीड़ितों को आश्वासन दिया कि अगर अब वन विभाग जब भी वहां कब्जा करने पहुंचेगी तो मैं खुद वहां पहुंचकर गरीबों की जमीन पर कब्जा नहीं होने दूंगा
आज वन विभाग नार्थ खीरी के सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी 2 जेसीबी लेकर ग्राम घोला के मजरा निषाद नगर पहुंचे साथ ही संबंधित थानों की पुलिस बल व रिन्यूअल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे
जिसकी जानकारी मिलते ही लोकप्रिय विधायक रोमी साहनी जी भी मौके पर पहुंच कर वहां उपस्थित अधिकारियों से काफी नोकझोंक हुई साथ ही विधायक जी ने यह भी कहा कि 70 साल से बसे हुए ग्रामीणों को मैं उजाड़ने नहीं दूंगा अगर आप लोग जेसीबी चलाएंगे तो मैं उसके सामने लेटता हूं मेरे ऊपर से निकालकर ही आप लोग जमीन कब्जा कर पाएंगे
गरीबों के मसीहा विधायक रोमी साहनी ने यह भी कहा आप लोग हमारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं
वहीं पर गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष भी मौजूद रहे और विधायक जी के तेवर देखते हुए कब्जा करने गए नार्थ खीरी के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस बल
लोकप्रिय विधायक के सामने नतमस्तक होना पड़ा और जेसीबी लेकर वापस वयरल लौटना पड़ा
गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले विधायक रोमी साहनी जी के प्रशसनिक कार्य को देखकर वहां मौजूद हजारों की संख्या में महिला पुरुषों ने रोमी साहनी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाए
प्रधान प्रतिनिधि जोगराज सिंह भी अपने टीम के साथ उपस्थित रहे

Leave a Reply

%d bloggers like this: