गुरुकुल अकादमी में टीचर्स क्लब की शुरुआत ।

स्पर्श सिन्हा

पलियाकलां,खीरी (संज्ञान न्यूज़) |पलियाकलां का गुरुकुल अकादमी आये दिन अपने नए नए सिरे के बल पर सुर्खियों में रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही गुरुकुल अकादमी ने किया है। दरअसल, अकादमी के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल की मानें तो विद्यालय में टीचर्स क्लब की शुरुआत की गई है। टीचर्स क्लब के अंतर्गत जिस भी शिक्षक अथवा शिक्षिका का जन्मदिन जिस माह में होता है, विद्यालय प्रबंध व अन्य शिक्षकों द्वारा माह के अंत मे शिक्षक को सम्मानित कर उपहार भेंट किये जाते हैं। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में ही शिक्षक का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल भी शामिल होते हैं। आपको बता दें, यह योजना की शुरुआत जनवरी 2023 से की गई है, इस माह में विद्यालय के शिक्षक रोहित त्रिपाठी, पवन बिसवास, पूर्णिमा जायसवाल, तरविंदर कौर, विम्मी शर्मा का जन्मदिन था, मद्देनजर इसके माह के अंत मे विद्यालय द्वारा इन शिक्षकों का जन्मदिन मनाया गया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: