दिलकश खान बने यूथ कांग्रेस के डुमरा प्रखंड अध्यक्ष।

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
बिहार (संज्ञान न्यूज़) सीतामढ़ी डुमरा जिला के डुमरा प्रखंड के तलखापुर गांव निवासी समाज सेवी रजाउल्लाह खान उर्फ (दिलकश खान) के पुत्र मो०”सेराज खान को आज दिनांक 23/5/23 कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बिहार प्रभारी राजेश सिन्हा एवम् कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवप्रकाश गरीबन दास के निर्देशानुसार सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस कमिटी द्वारा डुमरा प्रखंड अध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया। इस मौके पर मीडिया से मो० दिलकश खान ने कहा की मैं पार्टी के सभी नियमों के अनुसार समाज में गरीब गुरबा जनता की आवाज को उनके हक और उनकी समस्याओं को सरकार के सामने मजबूती से रखने का काम करूंगा तथा पार्टी हित में वो सभी कामों को अंजाम देने का काम करूंगा जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत बनकर जनता के हित में काम करेंगी। मौके पर जिला अध्यक्ष रोहन गुप्ता जी पूर्व जिला अध्यक्ष शम्स शनवाज जी राजीव कुशवाहा जी प्रमोद नील जी अभिषेक जी समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।