शपथ ग्रहण के बाद शहर के विकास का मानचित्र तैयार होगा ।

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान दृष्टि )नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने व्यापारियों के द्वारा आयोजित स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल स्मृति सम्मान समारोह में पहुंचकर निर्वाचित सभासद और व्यापारियों को सम्मानित किया l
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने कहा कि 27 मई को शपथ ग्रहण होने के बाद शहर के विकास का मानचित्र तैयार किया जाएगा टीम बनाकर सभी वार्ड में समस्याओं को देखा जाएगा और उनके निराकरण के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा l
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें 26 मई 1979 को लखनऊ में एक प्रदर्शन के दौरान व्यापारी नेता हरिश्चंद्र अग्रवाल की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी उन्हीं की स्मृति में एक सम्मान समारोह व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता भी मौजूद थे उन्होंने भी नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों को सम्मानित किया और नगर के विकास के लिए युद्ध स्तर पर काम करने का निवेदन किया l