शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ 1 वर्षों से होता रहा दुराचार रायबरेली पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही।

0

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान दृष्टि) नाबालिक कक्षा 10 की छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर 1 वर्षों से दुराचारी करता रहा दुराचार रायबरेली जनपद की पुलिस बनी रह गई मूकदर्शक मामला जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रगति पुरम कॉलोनी का है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया की प्रति पक्षी धर्मेंद्र तिवारी पुत्र अज्ञात थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली के विरुद्ध अपनी पुत्री जोकि 16 वर्ष की कक्षा 10 की छात्रा है जिसको बहला-फुसलाकर लगभग 1 वर्षों से नाबालिक के साथ दुराचार करता रहा। प्रार्थी को जब इस बात की सूचना लगी तो प्रार्थी ने रायबरेली पुलिस की चौखट पर गिरगिट आता रहा लेकिन रायबरेली पुलिस ने दुराचार यों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे प्रार्थी बहुत परेशान हैं प्रार्थी का कहना है कि विपक्षियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाए।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: