थाना पवारा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 20 शीशी नाजायज ठेके की शराब बरामद।


संज्ञान दृष्टि टीम
जौनपुर (संज्ञान दृष्टि)।
श्री अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पवारा श्री राजनारायन चौरसिया के मार्गदर्शन में हे.का. सर्वेश कुमार सिंह व हे.का. आशीष यादव के दिनांक 28.05.2023 बहदग्राम मडवा दोदक से मुखबिरी सूचना पर अभियुक्त गौरीशंकर बिन्द पुत्र सुरजु बिन्द निवासी ग्राम मडवादोदक थाना पवारा जनपद जौनपुर के कब्जे से करीब 20 शीशी नाजायज ठेके की शराब बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना पवारा पर मु0अ0सं0 89/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.गौरीशंकर बिन्द पुत्र सुरजु बिन्द निवासी ग्राम मडवादोदक थाना पवारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी-
1.20 शीशी नाजायज ठेके की शराब
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 89/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना पवारा जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.हे.का. सर्वेश कुमार सिंह थाना पवारा जनपद जौनपुर।
2.हे.का. आशीष यादव थाना पवारा जनपद जौनपुर ।