लखीमपुरी – खीरी ; 27 मई 2023 ” परिवार परामर्श प्रकोष्ठ” के प्रभारी एवं काउंसलरों द्वारा 16 पारिवारिक मामलों में सुलह समझौते का प्रयास करके दस जोड़ें पति-पत्नी की विदाई कराई गयी है।


ज्ञात हो पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित परिवार परामर्श प्रकोष्ठ में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा , अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह के दिशा निर्देशन में प्रकोष्ठ प्रभारी असलम अली , काउंसलर श्रीमती नीति गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी सुश्री कुसुम गुप्ता , उप-निरीक्षक सुमन बाला, मुख्य आरक्षी भावना तिवारी , महिला आरक्षी रश्मि मिश्रा, मुद्रिका चौहान, मेहा के अथक प्रयासों से 10 मामलों में पति-पत्नी मे सुलह करा के साथ साथ विदाई की गयी है , कुल 16 प्रकरण प्रस्तुत हुए थे जिनमें 02 मामले में न्यायालय में लम्बित होने के कारण पक्षकारो मे सुलह नहीं हो पायी है , 04 मामलों में अत्यधिक मनमुटाव होने के कारण उन्हें सोचने समझाने का 2 सप्ताह का समय दिया गया है , जिससे उनके परिवारों में विघटन होने से रोका जा सके है ! पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर मे ” परिवार परामर्श प्रकोष्ठ ” मैं प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को सुलह समझते का प्रयास से घरेलू हिंसा , परिवारिक कलह,दहेज उत्पीडन के शिकायतो पर पक्षकारो के मध्य काउंसलरों के सहयोग से सुलह समझौता कराने का प्रयास होता है !