श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ने किया नवनिर्वाचित नपाप अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव का सम्मान, भव्य समारोह आयोजित ।

0

रिपोर्ट :_ स्पर्श सिन्हा

लखीमपुर खीरी :_ हाल ही में निपटे नगर निकाय चुनाव में भाजपा से बागी डा इरा श्रीवास्तव ने निर्दलीय चुनावी खेल में उतरकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारी मतों से जीत दर्ज कर पुनः नगर पालिका अध्यक्ष लखीमपुर पद को हांसिल किया है। इसके मद्देनजर आज श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा (पंजी) द्वारा डा० इरा श्रीवास्तव के सम्मान हेतु समारोह का आयोजन किया गया। बताते चलें, शहर के ओम मैरिज लॉन (कृष्णा टाकीज) में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पहुंची नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव का जोरदार ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ भव्य स्वागत किया गया। अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए चित्रांश सदस्यों समेत शहर की जनता की मौजूदगी के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस सम्मान समारोह का आगाज हुआ। जहां कायस्थ सभा के सांस्कृतिक मंत्री कुलदीप समर ने अपनी कविताओं से माहौल को और भी गर्मजोशी से भर दिया। वहीं मौजूद कायस्थ बंधुओं व जनता का आभार प्रकट करते हुए डा इरा श्रीवास्तव ने शहर के विकास को अपने इस कार्यकाल में उच्च स्तर पर ले जाने का आश्वासन देते हुए सभी शहरवासियों को अपने घर के आस पास मौजूद खाली स्थान पर पेड़ लगाने व स्वच्छता का ख्याल रखने की अपील की। इसके साथ ही शहर में मौजूद श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला में एक कमरे का निर्माण कराने की बात कही। वहीं कार्यक्रम में शिरकत किए सदस्य प्रदीप श्रीवास्तव ने डा इरा को बधाई देते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। इस पूरे कार्यक्रम में श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा के जिला अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, संरक्षक राजीव रतन खरे, संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव, सांस्कृतिक मंत्री कुलदीप समर, महिला अध्यक्ष वर्षा सक्सेना, महामंत्री प्रख्याति खरे, उपाध्यक्ष रीना अस्थाना, लक्ष्मी निगम, अनिता निगम, मोनिका श्रीवास्तव, युवा शाखा अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, युवा मंत्री आशीष श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रदीप श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी, सदस्य, चित्रांश बंधु समेत शहरवासी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: