विलोबी हाल में एक जून को होगा एक दिवसीय स्वनिधि महोत्सव : पीओ डूडा ।
प्रांजल श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी ( संज्ञान न्यूज़) आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार के स्वनिधि से समृद्धि के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से 01 जून को सुबह 11 बजे बिलोबी मेमोरियल हाल में पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर (स्वनिधि) योजना के तहत स्वनिधि महोत्सव (स्वावलंबी रेहड़ी पटरी वालों का उत्सव) आयोजित होगा, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाल के जरिए योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही साथ खाद्य पदार्थों के स्टाल में लगाये जायेगें। उक्त आशय की जानकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी डा०अजय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि सूडा मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम एवं डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आदेश पर एक दिवसीय स्वनिधि महोत्सव होगा, जिसमें परिवार संग आकर महोत्सव का आनंद उठाए। स्ट्रीट फूड, SHG उत्पादों की प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, स्ट्रीट वेंडर्स का सम्मान, लोन मेला, डिजिटल ट्रेनिंग इसका मुख्य आकर्षण है।