

गया बिहार
सविदाता वेद राज
संज्ञान दृष्टि न्युज
नं 15 के समस्त आदरणीय मतदाताओं,
मैं अविषेक कुमार इस वार्ड में पिछले 25 30 वर्षों से आपके बीच रह रहा हूं। जबसे मैंने होश संभाला है अपने वार्ड को समस्यायों से ही ग्रस्त पाया है, कभी नाली की समस्या, कभी रोड की समस्या, कभी रोड पर बहते गंदे पानी की समस्या, और भी कई तरह की समस्याएं हैं जैसे किसी गरीब का राशन कार्ड नहीं बना, किसी गरीब का बना हुआ राशन कार्ड रद हो गया और उस पर हमारे वर्तमान वार्ड पार्षद महोदय ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
माननीय मतदातागण आज जहां हमारा देश चहु ओर से विकाश कर रहा है और हमारे गया शहर का ये वार्ड उस विकाश से कोसों दूर होता जा रहा है।
हमारा ये वार्ड गया रेलवे स्टेशन से नजदीक होने के कारण काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है लेकिन हमारे वर्तमान वार्ड पार्षद कि अनदेखी के कारण इस वार्ड से होकर गुजरने वाले हमारे अतिथि गण काफी असहज महसूस करते हैं। इस वार्ड में चोरी और राहजनी भी एक विकट समस्या है। आए दिन किसी न किसी घर में चोरी होती है, घर के बाहर खड़ी साइकिल, मोटरसाइकिल गायब हो जाती है, आने जाने वाले हमारे मेहमानों के साथ राहजनी हो जाती है, लेकिन हमारे वर्तमान वार्ड पार्षद महोदय इन घटनाओ की शिकायत करने पर मामूली घटना कह कर टाल देते हैं।
इस वार्ड की एक खासियत और भी है कि इस वार्ड में हिंदू और मुसलमान दोनों एक साथ रहते हैं। सभी हिंदू हों या मुसलमान बरसात के दिनों में खासकर जब उस समय हमारे त्यौहार पड़ते हैं, गन्दे नाली के पानी में घुसकर अपने मंदिर या मस्जिद में जाना पड़ता है। और ये समस्या वर्षों से हमारे वार्ड में बना हुआ है जिसको दूर करने में हमारे वर्तमान वार्ड पार्षद महोदय पुरी तरह से असफल रहे हैं।
आदरनीय, मैं भी इन सभी समस्याओं से जूझ रहा हूं और इन्हीं समस्याओं को दूर करने का बीड़ा मैंने उठाया है।
मैं अभिषेक कुमार ये वचन देता हूं कि यदि आप चाहते हैं कि हमारे वार्ड के विकाश के कारण ही हमारे गया शहर की पहचान हो तो आप हमारा साथ दें और एक बार मौका देकर अपने इस भाई को , अपने इस बेटे को इस वार्ड से जीतने में अपना योगदान दें।
मैं यह वादा करता हूं की जीतने के बाद इस वार्ड की भलाई के लिए 24सो घंटे आपके बीच मौजूद रहूंगा।
इस वार्ड की भलाई के लिए मैं निम्न बातों का वचन देता हूं
- सफाई अभियान
- गंदे पानी की निकासी
- फ्री मुहल्ला क्लिनिक
- कच्छा 1से 10तक फ्री ट्यूशन क्लास
- हर गरीब परिवार, चाहे वो किसी भी जाति, धर्म का हो उसका राशन कार्ड बनवाना
- चोरी और राहजनी की समस्या को दूर करने के लिए हर मोड़ पर एक गार्ड की नियुक्ति करना
- डीएम ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील आम नागरिकों से की, जिससे वाहन दुर्घटना मे कमी लायी जा सके। जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिया। स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित हो। डीआईओएस व बीएसए फिटनेस समाप्त स्कूली वाहनों की फिटनेस स्कूली प्रबंधकों के जरिए अभिलंब करवाए। पुलिस, परिवहन विभाग संयुक्त रूप से विद्यालयों की फिटनेस समाप्त वाहनों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करें। ऐसे वाहन जिनके मानक पूर्ण नहीं है। इन वाहनों को संचालित पाए जाने पर तत्काल निरुद्ध किया जाए।
- सड़क निर्माण एजेंसियों को डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि उनके मार्ग पर जितने भी ब्लैक स्पॉट अवशेष हैं, उनका शीघ्र अति शीघ्र सुधारात्मक कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ब्लैक स्पॉटवार सुधारीकरण कार्य की प्रगति जानी। जिले में घटित दुर्घटनाओ का विश्लेषण करते हुए नए ब्लैक स्पॉट एवं बनरेबल लोकेशन चिन्हित करने के निर्देश दिए।डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि लिंक मार्ग व मुख्य मार्गं को कनेक्ट करने वाले स्थानों के पास संकेतांक के साथ मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाए।पलिया-भीरा मार्ग के दुरुस्तीकरण एवं अतरिया ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण का कार्य के लिए एनएचआई बरेली के अफसरों को निर्देशित किया। गन्ना विभाग के सड़कों को गुणवत्तायुक्त एवं यातायात के सुगम बनाने के निर्देश दिए।
- बैठक में ईई पीडब्ल्यूडी तरुणेंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी संदीप सिंह, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम, डीसीओ वेद प्रकाश सिंह, डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, एआरएम रोडवेज मुकेश मेहरोत्रा सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।