उद्यम पंजीयन महाभियान पखवारा 01-15 जून तक : उपायुक्त उद्योग

उद्यम पंजीयन पोर्टल पर मिलेगा आनलाईन जनित उद्यम पंजीयन प्रमाण पत्र : उपायुक्त

धर्मेश शुक्ला

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उप्र के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 01-15 जून तक प्रदेश स्तरीय उद्यम पंजीयन महाभियान पखवारा मनाया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी।

उद्यम पंजीयन प्राप्त इकाई को पंजीयन से होने वाले लाभ यथा फैसिलिटेशन काउन्सिल से विवादों का निस्तारण, विभिन्न टेडरों में ईएमडी से छूट, बैंकों से व विभिन्न विभागीय योजनाओं में वरियता आदि प्राविधानित है। शासन द्वारा जारी होने वाली सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों को दुघर्टना के कारण रू. 05 लाख तक का बीमा दिए जाने की व्यवस्था का प्राविधान हो रही है। उद्यम पंजीयन आनलाईन पोर्टल https: //udyamregistration.gov.in पर अपनी इकाई से सम्बन्धित अपेक्षित विवरण की आनलाईन फीडिंग उपरान्त पोर्टल द्वारा स्वतः जनित उद्यम पंजीयन आनलाईन प्राप्त कर किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि सभी उद्यमियों, उद्यमी संगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि अभियान में अपने उद्यम/इकाईयों के उद्यम पंजीयन से जुड़े उद्यमी से अनुरोध है कि उक्त विशेष अभियान लाभ उठाते हुए अपने उद्यमों/इकाईयों के उद्यम पंजीयन आन लाईन पोर्टल https://udyamregistrati on.gov.in पर आन लाईन फाईल करके स्वतः प्राप्त कर सकते है। यदि किसी प्रकार की सहायता एवं सहयोग की अपेक्षा हो तो कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, लखीमपुर खीरी से प्राप्त कर सकते है। मा. मंत्री जी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उप्र द्वारा विशेष अभियान का औपचारिक शुभारम्भ दिनांक 01 जून से किया जाएगा।

उद्यम पंजीयन फाईन करते समय इन सूचनाओं का उपलब्ध होना जरूरी है : आधार लिंक मोबाईल नम्बर, पूंजी निवेश एवं टर्नओवर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउन्ट नम्बर व आईएफएससी कोड, कार्य प्रारम्भ करने अथवा उत्पादन प्रारम्भ करने का दिनांक।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: