दलित से मारपीट करने वाले दरोगा की शिकायत भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सीओ से की


मुकेश शर्मा
महराजगंज रायबरेली (संज्ञान दृष्टि) भीम आर्मी के समर्थकों ने सीओ को दिया शिकायती पत्र। सौरभ कुमार और भीम आर्मी के समर्थकों ने क्षेत्राधिकारी महराजगंज को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सौरभ कुमार पुत्र स्वर्गवासी हुकुमचंद निवासी ग्राम बिशुनपुर थाना बछरावां का रहने वाला हूं दिनांक29/ 5 /2023 समय करीब रात के 2:00 बजे की है प्रार्थी सूरजपुर से निमंत्रण से वापस आ रहा था जैसे ही बछरावां ओवर ब्रिज पर पहुंचा की एसआई दिनेश गोस्वामी एक सिपाही ने प्रार्थी को रोक लिया और उसका नाम पता पूछने लगे प्रार्थी ने अपना नाम पता बताया और पहचान पत्र दिखाया परंतु प्रार्थी की जाति पूछने लगे प्रार्थी जब अपनी जाति बताई तो एसआई दिनेश गोस्वामी उग्र हो गए और प्रार्थी को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और कहां ज्यादा नेता बनते हो आज तुम्हारी नेतागिरी निकालते हैं और प्रार्थी को थाना बछरावां ले जाया गया जहां पर रात भर प्रार्थी को थाने के अंदर लाठियों से जमकर मारा पीटा जिससे प्रार्थी को काफी अंदरूनी चोटें आई हैं तथा धमकी दिया कि किसी फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे प्रार्थी के परिवार वालों को जानकारी मिलने पर दूसरे दिन प्रार्थी को छोड़ा गया सौरभ कुमार और भीम आर्मी के समर्थकों ने क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। वही इस मौके पर भीम आर्मी के अरविंद राजवंशी मंडल अध्यक्ष विजय सिंह मंडल अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी निखिल राजवंशी भीम आर्मी स्वामी दयाल जिला संयोजक रमेश सिंह राममिलन सहित दर्जनों भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

