हर जरूरतमंद की सेवा करना हमारा धर्म: हेल्पिग हैंड्स


मुकेश शर्मा
बछरावां रायबरेली (संज्ञान दृष्टि) कहते हैं “होनहार बिरवान के, होत चीकने पात” अगर आप में कुछ करने का जज्बा हो तो निश्चित ही आप अपने कार्यों से समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकते है। ऐसा ही एक कार्य हेल्पिंग हैंड्स बछरावां की सम्मिलित टीम के द्वारा किया गया। जिस सराहनीय कार्य की चर्चा आज क्षेत्र की गलियों में गूंज रही है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि ग्राम पुरहिया विकास क्षेत्र मोहनलालगंज जनपद लखनऊ निवासी आकांक्षा पुत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी। आकांक्षा विवाह योग्य हो गई, इसकी चिंता मां को सताने लगी। जब आकांक्षा के परिवार की स्थिति की जानकारी हेल्पिग हैंड्स बछरावां की टीम को हुई, तो उन्होंने मौके पर जाकर आकांक्षा की माता रेखा देवी को आश्वासन देते हुए कहा कि आप विवाह तय करके विवाह की तारीख निकलवा लीजिये, और खर्च की चिंता न कीजिए, क्योंकि आकांक्षा बेटी के विवाह में लगने वाले समस्त खर्च की जिम्मेदारी हेल्पिंग हैंड्स बछरावां की सम्मिलित टीम उठाएगी। दिनांक 1 जून 2023 को संपन्न हुए इस विवाह के समस्त कार्यक्रम का आयोजन हेल्पिंग हैंड्स बछरावां टीम के संचालक गौरव बाबा के प्रतिष्ठान स्वयंवर उत्सव लॉन के प्रांगण में संपन्न हुआ। साथ ही साथ हेल्पिग हैंड्स के सम्मिलित टीम में कृष्णा इवेंट आनंद मौर्य, सतगुरु कैटर्स राजकुमार महात्मा एवं राकेश कैटर्स निशू, सैनी फ्लावर आर्ट एंड डेकोरेशन, नारायण होमियो क्लिनिक बछरावां, अनुज एलईडी काउंटर, हफीज डीजे एंड साउंड सर्विस, नफीस रोड लाइट एंड डीजे, एलोरा स्टूडियो बछरावां एवं शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी (नगर पंचायत अध्यक्ष बछरावां) की अहम भूमिका रही। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए हेल्पिग हैंड्स बछरावां टीम के संचालक गौरव बाबा ने बताया कि मैं किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता हूं मेरी सरकार खाटू श्याम की सरकार है, और सब खाटू श्याम की कृपा से है। इस विवाह कार्यक्रम में मेरी टीम का कोई योगदान नहीं है, यह खाटू श्याम का आशीर्वाद है और अगर उनका आशीर्वाद बना रहा तो हमारी टीम आगे भी ऐसे कार्य करती रहेगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि हम आप सभी से यह निवेदन करना चाहते हैं अगर कोई शहीद सैनिक की बेटियां, अनाथ बेटियां या किसी प्रकार के जरूरतमंद लोग आपकी जानकारी में हो तो एक बार हमें अवश्य सूचित करे, हमारी टीम अपने सामर्थ्य अनुसार उनकी हर संभव मदद करेगी। हेल्पिंग हैंड्स बछरावां की टीम द्वारा किए गए इस नेक कार्य की चर्चा आज क्षेत्र की गलियों में गूंज रही है, जिसको सुनकर होनहार बिरवान के होत चीकने पात की कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है।

