महिनो से चला आ रहा चुनावी अभियान अब अपने अंतिम मुकाम पर है . यूँ तो देखा जाए तो ये कुछ महीनों का हीं भाग-दौड़ है परंतु इसी पटकथा बीते 5 वर्षों की है . बीते 5 वर्षों में मैंने सच्चे मन से आप सभी की सेवा की है क्यूँकि मैंने इस वार्ड को अपना परिवार माना है और जो प्यार आप सभी ने मुझे दिया है वो अतुलनीय है . मैं इस प्रेम के लिये सदा कृतज्ञ रहूँगा .

0

संज्ञान दृष्टि
सविदाता वेद राज

कल ये चुनावी अभियान अपने समापन की ओर बढ़ेगा और इसी कड़ी में आप सभी अभिवावकों को कल आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहा हूँ . आप सभी लोग आयें और मेरा जो विश्वास आपके प्रति है उसे और सुदृढ़ करें .

नोट :- आशीर्वाद यात्रा मेरे निवास स्थान से प्रारंभ होकर वापस उसी स्थान पर संपन्न होगा .
समय :- सुबह 7 बजे दिनांक 4/6/2023

निवेदक
दीपक चंद्रवंशी🛺👏🏻❤️ निवर्तमान वार्ड पार्षद सह प्रत्याशी वार्ड नं-15,गया नगर निगम, गया।।

About Author

Leave a Reply

%d