जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा बीती रात्रि वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत कुल 06 वारंटी व 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न है-

0

संज्ञान दृष्टि टीम

जौनपुर ( संज्ञान दृष्टि)।थाना सरपतहां पुलिस टीम द्वारा मु0न0 572/22 व एनसीआर न0 17/16 धारा 323,504 भादवि थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर से संबंधित वारण्टी सुखराम पुत्र रामदास प्रजापति निवासी ईशापुर थाना सरपतहाँ जिला जौनपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय स्पे0जे0एम0 तृतीय जौनपुर भेजा जा रहा है। व 1.मु0न0 6151/11 धारा 498A/323/504 भादवि0 थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर 2.मु0न0-947/17 धारा-323/504/506/452भादवि0 थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर से संबंधित 02 वारण्टी 1.सुशील कुमार पुत्र रामधारी निवासी जुडापुर सरपतहाँ जनपद जौनपुर व 2. मुन्नीलाल बिन्द पुत्र रामचरन बिन्द निवासी कटघर थाना सरपहाँ जौनपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जौनपुर भेजा जा रहा है।
2.थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 71/2023 धारा 376 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त अरविंद कुमार पुत्र लालजी निवासी महरौडा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को आज दिनांक 04.06.2023 को मैनुद्दीनपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।
3.थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण 1.अमृतलाल मौर्य पुत्र कल्लू राम निवासी भदराव थाना बरसठी जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 1159/23 धारा 323/504/427 भादवि थाना बरसठी जौनपुर सम्बन्धित मा0न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर ता0 पेशी 05.06.23 2.अभि0 राजाराम हरिजन पुत्र सुखदेव हरिजन निवासी चतुर्भुजपुर(पटखौली) थाना बरसठी जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 895/18 धारा 323/325/504 भादवि थाना बरसठी जौनपुर सम्बन्धित मा0न्यायालय एफटीसी जौनपुर ता0 पेशी 19.07.23 की तलाश में सम्भावित स्थानों पर दबिस कि कार्यवाही करते हुए वारण्टी को उसके घर से कारण बताते हुए हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
4.थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 141/2023 धारा 376/504/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर में चल रहे वांछित अभियुक्त विकेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 रामदेव गुप्ता निवासी ग्राम भोपतपुर थाना थरवई प्रयागराज को नियमानुसार दिनांक 03.06.23 को गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
5.थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 183/18 धारा 494 भादवि से संबंधित वारण्टी मोहन पुत्र स्व0 रामनिहोर निवासी ग्राम सुभाषपुर थाना म़डियाहूँ जौनपुर को उसके घर के सामने से गिरफ्तारी कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
6.थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित मु0अ0सं0 125/2023 धारा 354/452/323 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना शाहगंज जनपद जौनपुर से संबंधित अभि0गण 1.विपिन कुमार गौतम पुत्र रमेशचन्द गौतम 2.अनुराग पुत्र रामबचन निवासीगण पूरा रामजी थाना अहरौला जिला आजमगढ को गिरफ्तार किया गया। अभि0गण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

About Author

Leave a Reply

%d