जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता, पीओएस मशीन से जरूरतनुसार प्राप्त करे उर्वरक

0

अगर एमआरपी से अधिक पर मिले उर्वरक, तत्काल करें शिकायत, उर्वरक विक्रेता पर होगी कार्यवाही : जिला कृषि अधिकारी

मतीन उस्मानी, धर्मेश शुक्ला

लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)। वर्तमान समय में जिले में खरीफ बुवाई का कार्य चरम पर है। समस्त उर्वरक पर्याप्त मात्रा में जनपद में उपलब्ध है। वर्तमान में जनपद में यूरिया 43444.908 मै.टन, डीएपी 11736.070 मै.टन, एमओपी 197.546
मै.टन, एनपीके 9080.671 मै.टन तथा एसएसपी 16107.395 मै.टन उपलब्ध है। उक्त आशय की जानकारी जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने दी।

उन्होंने किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा कि अपनी आवश्यकतानुसार जोत बही, खतौनी अनुसार उर्वरक अपने नजदीकी निजी/सहकारी क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठान से पीओएस मशीन के माध्यम से आधार कार्ड से प्राप्त करें। यदि कोई उर्वरक विक्रेता बोरे पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री करता है अथवा किसी भी अनुदानित उर्वरकों के साथ कोई अन्य उत्पाद की टैगिंग करता है तो इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी दफ्तर में स्थापित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर “7289036484” पर अथवा सीयूजी नम्बर “7839882212” अपनी शिकायत दर्ज करायें, प्राप्त शिकायत का तत्परता से निराकरण किया जायेगा।

About Author

Leave a Reply

%d