केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसंवाद कार्यक्रमों में जनसमस्याओं को सुना, निस्तारण के दिये निर्देश ।

0

शैलेेन्द्र गुप्ता

रायबरेली ( संज्ञान न्यूज़)।
भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मा0 मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी रायबरेली जनपद के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज सलोन क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी व लाभ परक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार दिलाया जाए।
मा0 केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने लोगों की स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए तथा कार्रवाई से उन्हें अवगत भी कराया जाए। केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने आज कई गांवों में जनसंवाद चौपाल के कार्यक्रमों में पहुंच कर जनसमस्याओं को सुना तथा प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए सम्बंधित को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

About Author

Leave a Reply

%d