दबंगों ने शराब पीकर महिला को घर में घुसकर मारा पीटा ।


मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान दृष्टि) दबंगों को नहीं रहा खाकी का खौफ घर में घुसकर दबंगों ने जम कर मारा पीटा महिला से की बदसलूकी महिला काट रहीं हैं थानें चक्कर नसीराबाद पुलिस नहीं सुन रही महिला की फरियाद
पूरा मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के पुरानी दुनिया मजरा छतोंह थाना नसीराबाद की रहने वाली रीता पत्नी संतोष पासी ने बताया कि रात 10 बजें मेरे घर में कमलेश, व अर्जुन दारू पीकर के मेरे घर में घुस आए गाली गलौज करते हुए हमें बहुत मारा पीटा व रास्ता चलना मुश्किल कर दिया थाने में एप्लीकेशन दिया पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की