दुकान के बाहर पिलाई जा रही शराब ।


सिंगाही खीरी। क़स्बे में संचलित शराब दुकानों पर इन दिनों मनमानी का आलम देखने मिल रहा है। जहां पर आबकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। बस स्टैंड पर खुली देशी शराब दुकान पर तो रोजाना सरकारी नियमों की अवहेलना की जा रही है। यहां पर दुकान के बाहर ही खुलेआम लोग शराब का सेवन करते नजर आते हैँ। नियमानुसार शराब दुकान में केवल शराब बेची जा सकती है, वहां पर किसी भी हालत में लोग शराब नहीं पी सकते। बस स्टैंड जैसी जगह पर जहां दिन भर हजारों लोगो का आना-जाना बना रहता है इस जगह पर दवाखाने भी है यहां पर इस तरह का कृत्य किए जाने से पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।

