सड़क दुर्घटना में चार की मौतलखीमपुर-खीरी ।

0

पलिया निघासन रोड पर पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास टैक्टर व कार में हुई टक्कर के बीच एक बाइक भी वाहनों में जा घुसी

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक पर सवार एक महिला दो पुरुष व एक छह वर्षीय चार लोगों की मौत हो गई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और सभी शवों को अपने कब्जे में लिया। मृतकों की शिनाख्त जाबिर(38) पुत्र अलीशेर, खुशनुमा(32) पत्नी जाबिर, जन्नत पुत्री जाबिर(6) निवासी बिसवां सीतापुर व चांद(35) पुत्र समसुद्दीन निवासी त्रिलोकपुर के रूप में हुई

मृतक पलिया के त्रिलोकपुर में अपनी रिश्तेदारी में आने बताए जा रहे हैं

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: