15 जून को होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, दस सेंटर पर शामिल होगे 4750 परीक्षार्थी

0

डीएम ने ली परीक्षा की तैयारी बैठक, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी। 15 जून को होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से जरूरी तैयारी शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 4750 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलक्ट्रेट में अफसरों संग बैठक कर तैयारियों को परखा। उन्होंने अलग-अलग अफसरो को परीक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2023 की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए कि ड्यूटी में लगे सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेट के रूप में नामित अधिकारी, प्रधानाचार्य, केन्द्रव्यवस्थापको की जिम्मेदारी होगी कि परीक्षा समय से शुरू होकर समय पर ही समाप्त होनी चाहिये। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाए पहले से ही सुनिश्चित करे लें।

डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के रखरखाव आदि की व्यवस्था को पहले ही दुरुस्त करवा लिया जाए। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्मार्टफोन आदि पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि उप्र बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा -2023 का आयोजन 15 जून को दो सत्रों में प्रथम (09 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण ढंग से आयोजित किये जाने हेतु प्रत्येक 02 परीक्षा केन्द्र पर 01 केन्द्र प्रतिनिधि तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटस एवं प्रत्येक केन्द्र पर राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों 02 प्रोफेसर एवं असिस्टेण्ट प्रोफेसर की प्रत्येक केन्द्र पर केन्द्र के रूप में अधिकारियों की तैनात किया है।

इन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा :
डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कृषक समाज इण्टर कालेज गोला, केन ग्रोवर्स नेहरू परास्नातक विद्यालय गोला खीरी, भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महा०लखीमपुर, भगवानदीन आर्य कन्या इण्टर कालेज लखीमपुर, अबुल कलाम गर्ल्स इण्टर कालेज लखीमपुर, धर्म सभा इण्टर कालेज लखीमपुर, राजकीय कन्या इण्टर कालेज लखीमपुर, गांधी विद्यालय इण्टर कालेज लखीमपुर, युवराज दत्त स्नातकोत्तर महा० लखीमपुर, गुरूनानक इण्टर कालेज लखीमपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: