उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 59 लाख की लागत से बनने वाले हाटपेठ सेमरी बाजार निर्माण कार्य का किया शिलान्यास ।


मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान दृष्टि) के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने आज जनपद रायबरेली में न्याय पंचायत सेमरी में कृषि उत्पादन मण्डी समिति, लालगंज क्षेत्रान्तर्गत 59 लाख की लागत के हाट पैठ बाजार सेमरी का निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने लोगो से कहा कि प्रदेश सरकार जरुतमन्दों के साथ खड़ी है उनके लिए हर सम्भव सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमंदों के लिए विभिन्न प्रकार की लाभ परक योजना के माध्यम से लाभान्वित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने किसानों को उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औद्योनिक खेती करके किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है। उद्यान विभाग द्वारा कृषि व लघु उद्योग की स्थापना हेतु विभिन्न प्रकार की सब्सिडी दी जा रही है, जिसका लाभ किसान ले सकते हैं l भाजपा मण्डल अध्यक्ष खीरों शिव राम सिंह,राम सनेही साहू प्रधान सेमरी के नेतृत्व 51 किलोग्राम की माला पहनाकर माल्यार्पण किया गया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सेमरी कालिका पंडित जी व भाजपा मण्डल अध्यक्ष खीरों शिव राम सिंह ने अंग वस्त्र पहनाकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह जी का स्वागत किया। राम सनेही साहू ग्राम प्रधान सेमरी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्य अतिथि माननीय दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाट बाजार आम आदमी से जुड़ी आवश्यक भवन है कि बहुउपयोगी भवन है सेमरी में बन रहे हाट बाजार 59 करोड़ की लागत से बन रहा है जिसमें किसानों को न आम आदमी को स्ट्रीट लाइट,शेड,बाउंड्री आदि की व्यवस्था है किसानों के लिए हाईटेक नर्सरी कि स्थापना सतांव में किया गया जिससे सभी किसानों को इसका लाभ लेना चाहिए जिससे किसानों और आम जनमानस की आय में वृद्धि हो।हाट बाजार का उपयोग बारात घर,व राम कथा का भी आयोजन किया जा सकता है रायबरेली में बहुत सारे हाट बाजार बनाये गये है । दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि रायबरेली का रेलवे स्टेशन में रतापुर की तरफ से भी आने की व्यवस्था की गई।बिना सांसद बने 1200 करोड़ का रिग रोड बनाया, तथा 63 करोड़ की लागत से डिवाइडर बनाया। किसान और आमजन के लिए बहुत से कार्य किया तथा अन्य सभी लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव राम सिंह पूर्व विधायक इन्द्रेश विक्रम सिंह,उप जिलाधिकारी लालगंज अजीत प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता जंग बहादुर सिंह, कैप्टन एच के बाजपेई भुलाने,राज कुमार मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता राम कुमार मिश्रा उर्फ छुन्नर प्रधान,नीरज शुक्ला उर्फ नीलू भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष,सोनू शुक्ला, संजय सिंह लोधी एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि खरगापुर, प्रमोद विश्वकर्मा प्रधान कान्हाम ऊ ला किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सेमरी, अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सेमरी कैप्टन आनन्द प्रकाश,धुन्नी सिंह,बच्चा सिंह, शिवम् दीक्षित युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सेमरी,छंगा लाल पाल महामंत्री, भाजपा मण्डल कोषाध्यक्ष खीरों दिलीप गुप्ता, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक मुकेश तिवारी, प्रकाश शुक्ला व्यापार मण्डल अध्यक्ष सेमरी,राम शंकर मिश्रा, राम सनेही साहू प्रधान सेमरी,कौशलेश सिंह प्रधान भितरी,संतोष पासवान प्रधान

