कोर्ट के आदेश पर पुलिस खाली कराने गई गरीब महिला का मकान ।

0

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान दृष्टि) लंबे समय से मकान में कक्षा करके बैठे किरायेदारों से मकान खाली करवाने के लिए मुकदमा लड़ रही गरीब महिला के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया और किराएदार को मकान खाली करने का आदेश दिया l

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बनियन टोला मोहल्ले का है जहां
की लालती देवी का मकान फरीदा पत्नी असरफु जिसे वह खाली नहीं कर रही थी इस मामले में न्यायालय ने 7 जून को फैसला मकान मालिक लालती देवी के पक्ष में करते हुए किराएदार फरीदा को मकान खाली करने का आदेश दिया जिसके बाद पुलिस ने संपत्ति को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की गई l

लालती देवी
वादी

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: