स्कूल की मनमानी के सामने पेरेंट्स परेसान ।
संज्ञान दृष्टि टीम
इंदौर (संज्ञान दृष्टि)।इंदौर कान्वेंट स्कूल शीतल नगर कुशवाहा नगर मेनरोड इंदौर
स्कूल संचालक अरुण खरात हमेसा विवादो में रहना वाला वह शख्स है जिसे क्षेत्र के लोग लुटेरा नाम से जानते ह और कहते भी है गत माह (टी सी ) लेने के मामले में एक पालक से हुज्जत कर बैठा था,पुनः टी सी के मामले में एक साहू समाज से बिलोंग करने वाला गरीब परिवार को इतना परेसान कर रखा ह की पेरेंट्स रिपोर्टर के सामने फुट फुट कर रोने लगा,tc के नाम पर 500रु खुला ले रहा है पेरेंट्स बार बार कह रहा है सर 200रु लेलो, पर शासकीय नियम बता कर और पोर्टल से नाम कटने की डेट निकल जाने की बात कह कर पोर्टल चार्ज एवं लेट फीस का हवाला देकर जिद पर बैठा है लगेंगे तो 500रु ही तब ही tc निकल पाएगी, या आप खुद जाकर साइबर से नाम कटवालो, एक साइबर वाले ने भी नाम काट दिया का कहकर 50रु ले लिए,गत वर्ष भी कई पेरेंट्स जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी, पर हुआ कुछ नही, और आज भी जारी है उसका धन उगाही का काम, जो कि कागचो में योग्य टीचर दिखा कर मान्यता तो ले आता है पर स्कूल में ओ योग्य टीचर होते ही नही Rte के तहत अध्यनरत छात्रों से भी भारी भरकम धन उगाही हो रही थी, पेरेंट्स की शिकायत पर जांच तो हुई पर माफी मांगकर रफा दफा हो गया ऐसा जादूगर जिसके आगे सब अधिकारी बेबस, पता नही रसूख के दम पर बेबस या कुछ लेकर बेबस, जब रिपोर्टर ने अन्य पेरेंट्स से स्कूल के बारे में जानना चाहा तो ओ बोले भैया हम फस गए फीस भी जमा करदी है अब पैसे भी वापस नही देगा, जैसे तैसे यह साल पूरा करना है, क्यो की प्रवेश कराकर बाद में पता चला कि यहाँ केवल छात्रों को रटवा रटवा कर अनपढ़ पेरेंट्स को बेकूफ़ बनाया जा रहा है जो कि छात्रों को व्याकरण,ग्रामर, श्वर, वयंजन आदि का ज्ञान ही नही है।