केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने विधायक, डीएम संग निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण जानी प्रगति दिए निर्देश

0

केंद्रीय मंत्री ने देखा मेडिकल कॉलेज का व्यू कटर-थ्रीडी मॉडल, ली जानकारी

मेडिकल कालेज निर्माण व्यापक जनहित की परियोजना, जिले में मेडिकल कालेज के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही सरकार : टेनी

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)। शनिवार को “विकास तीर्थ अवलोकन कार्यक्रम” के तहत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर प्रगति जानी और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। सर्वप्रथम केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने विधायक सदर, डीएम, सीडीओ संग निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापित मेडिकल कॉलेज की व्यू कटर-थ्रीडी मॉडल देखा और कार्यदाई संस्था के उत्तरदाई अफसरों से जानकारी हासिल की।

केंद्रीय मंत्री ने डीएम के साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर समेत डॉक्टर एवं नर्सेज रेजिडेंस परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर फेजवार प्रगति जानी, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। मंत्री ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य व गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मंत्री के पूछने पर कार्यदाई संस्था के ईई ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक का 90 फ़ीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। वही इस परिसर का कार्य 60 फीसदी पूरा है। युद्ध स्तर पर काम जारी रखते हुए माह अक्टूबर 2023 तक जी प्लस थ्री पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज अप्रोच रोड के निर्माण पर भी मंथन किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज निर्माण परियोजना व्यापक जनहित की हैं। सरकार जिले में मेडिकल कालेज के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य मिशन मोड में तय समय में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि जिले में निवास करने वाले व्यक्तियों को उनके गृह जनपद में इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। इसके लिए प्रदेश के जिन जनपदों में मेडिकल कालेज की सुविधा नहीं है, वहां पर मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

निरीक्षण के उपरांत केंद्रीय मंत्री में मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट पेज का कार्य अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। एकेडमिक भवन का 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। माह जुलाई 2023 में सत्र एवं कक्षाएं शुरू करने के लिए पेपर वर्क पूरा किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के द्वितीय फेज का कार्य छह से सात माह के भीतर लक्ष्य लेकर पूरा हो जाएगा।

About Author

Leave a Reply

%d