फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज नित लिख रहा है सफलता के नए आयाम

0

मुकेश शर्मा

रायबरेली ( संज्ञान न्यूज़) जनपद रायबरेली से है जहां जिले का प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज आए दिन सफलता के नए आयामों को लिखता जा रहा है।

रायबरेली जनपद में 1960 स्थापित फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज सफलता के नए आयाम लिख रहा है। पहले यह कॉलेज कानपुर यूनिवर्सिटी से संबंध था लेकिन आज छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए अबकी बार उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कॉलेज को लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु 5 जून 2023 से फार्म मिलना शुरू हो गए हैं ।जिसको 20 जुलाई 2023 तक जमा किया जाएगा ।कॉलेज में दाखिला मेरिट के आधार पर दिया जाएगा । इसीक्रम में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में बी एड के लिए 100 सीटें, बीए 720 सीट, बीएससी गणित वर्ग 180 सीट, जीव विज्ञान वर्ग 180 सीट, बीकॉम 180 सीट, वहीं परस्नातक कक्षाओं में कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय में प्रत्येक विषय में 60 सीटें हैं। विज्ञान संकाय में 30 सीटे तथा प्रत्येक विषय में 20 स्थान है ।फिरोज गांधी कॉलेज में कुल 16 विषयों में स्नातक स्तर तक एवं 13 विषयों में परास्नातक स्तर तक की शैक्षणिक कार्य संपादित किया जा है। फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में शिक्षकों के लिए 96 पद स्वीकृत हैं जिसमें 75 पदों पर स्थाई शिक्षक कार्य कर रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

%d