राशन दुकानों पर 13 से 22 जून तक बटेगा राशन : डीएसओ ।


लखीमपुर खीरी 12 जून। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उप्र जवाहर भवन लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत जिले के सभी अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर माह जून, 2023 के सापेक्ष अनुमन्य खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण एवं अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों में त्रैमास अप्रैल, 2023 से जून, 2023 के सापेक्ष 01 किलो चीनी प्रति के अनुसार रू. 18 प्रति किग्रा की दर से माह जून, 2023 में 13 से 22 जून के मध्य कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त आशय की जानकारी डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने दी।
डीएसओ ने बताया कि जनपद खीरी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह जून, 2023 के सापेक्ष अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्डो पर 13 से 22 जून के मध्य अनुमन्य खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण एवं चीनी का वितरण नियत मूल्य पर अन्त्योदय राशनकार्डो पर कराने की व्यवस्था लागू की है। अन्त्योदय अन्न योजना के राशनकार्डो पर 14 किलो गेहॅू, 21 किलो चावल निःशुल्क मिलेगा। पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्डो पर 02 किलो गेहॅू प्रति यूनिट एवं 03 किलो चावल प्रति यूनिट निःशुल्क बटेगा। केवल अन्त्योदय अन्न योजना के राशनकार्डो पर 01 किलो चीनी प्रति माह प्रति राशनकार्डो के अनुसार त्रैमास अप्रैल, मई व जून, 2023 के सापेक्ष 03 किग्रा चीनी रू. 18 प्रति किग्रा० की दर रू. 54 प्रति राशनकार्ड के अनुसार वितरण 13 से 22 जून के मध्य कराया जायेगा।