35500 रुपए की टप्पे बाजी जगतपुर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के चौखट की खटखटाय कुंडी।


मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान दृष्टि )जनपद के रायबरेली में भी इस समय लूट, चोरी, टप्पे बाजी जैसी घटनाएं चरम सीमा पर है ऐसा ही एक मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघापुर भटौली की रहने वाली बबिता पत्नी सुनील कुमार ने 5 जून 2023 को जगतपुर स्थित पंजाब सिंध बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकालने रही थी मशीन में तकनीकी खराब होने के कारण पैसा नहीं निकल रहा था तभी पीड़िता काफी परेशान थी अचानक दो युवक और पीड़ित बबिता से एटीएम लाओ हम निकाल दें तभी परेशान बबिता ने उस युवक को अपना एटीएम दे दिया और टप्पे बार युवक ने पीड़िता का एटीएम बदल कर अपना एटीएम कार्ड पीड़िता को पकड़ा था चला गया कुछ देर बाद फोन पर एक मैसेज से पीड़िता घबरा गई मैसेज में यह आया कि पीड़िता के खाते से ₹35500 की टप्पे बाजी हो गई तभी घबराई पीड़िता ने थाना जगतपुर में शिकायती पत्र देकर अपनी बात बताएं तभी जगतपुर थाना कोतवाली जांच पड़ताल में जुट जाती है और उसके बाद सख्त तक पहुंच जाती है लेकिन जगतपुर पुलिस उस पर कोई कार्यवाही नहीं करती है यहां तक की थाने में बुलाकर उसको छोड़ दिया जाता है तभी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की चौखट की कुंडी खटखटाय और आपबीती घटना को लिखित तौर पर बताया पीड़िता का हाय की एटीएम से निकाले गए पैसे वापस दिलाने एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

