खीरी में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए चला विशेष अभियान

0

आबकारी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमो ने की छापेमारी, 11 अभियोग दर्ज

मनोज वर्मा

लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया, जो 20 जून तक अनवरत चलेगा।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 11 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 200 लीटर अवैध शराब और 1300 किग्रा लहन बरामद की।

जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम खाकिन थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध खेतों से ड्रम में लहन और कच्ची शराब बरामद की। मौके पर लहन और चढ़ी भट्ठी को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव (क्षेत्र 3 निघासन) ने मय स्टाफ ग्राम दलराजपुर थाना सिंगाही में दबिश दी। दबिश में जंगल के संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब और गड्ढों से लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह (क्षेत्र 5 गोला) ने मय स्टाफ ग्राम उमरपुर, बलारपुर, सरकारपुर, तिलकपुर थाना मैलानी में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घरों और उसके आस पास के स्थानों से कच्ची शराब प्लास्टिक के पाउचों एवं लहन प्लास्टिक की थैलियों में बरामद की। लहन को नष्ट करते हुए 1 अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल (क्षेत्र 6 मितौली) ने मय स्टाफ व फत्तेपुर पुलिस चौकी इंचार्ज उदय वीर यादव मय हमराही स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम ककरहा एवं चंदीपुर थाना मैगलगंज में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध स्थानों और घरों से कच्ची शराब बिक्रित कर रहे 2 अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ (क्षेत्र 7 धौरहरा) ने मय स्टाफ व खमरिया पुलिस थाना उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ग्राम ऐरा थाना खमरिया में दबिश दी। दबिश में नहर किनारे से संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब और लहन बरामद की। कच्ची शराब बना रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: