प्रभारी डीएम ने की जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा, दिए निर्देश


प्राजंल श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी (संज्ञान दृष्टि)।
बुधवार को प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “जल जीवन मिशन ग्रामीण के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता योगेंद्र कुमार नीरज ने जिले में जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति बताइ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन की कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में और तेजी लाई जाए और सभी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति के संबंध में समय-समय पर अवगत कराएं। सभी परियोजनाओं का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि सभी पेयजल योजनाओं की साइट पर सूचना बोर्ड लगाए जाएं, जिसमें परियोजना का पूरा विवरण अंकित हो। रोड से सटाकर पाइपलाइन ना डालें ताकि रोड क्षतिग्रस्त ना हो। निर्देश दिए कि अफसरों की टीम गठित कराते हुए प्रत्येक ब्लॉक की कम से कम चार परियोजनाओं का रेंडम जांच कराएं। पाइप लाइन की गहराई मानक के अनुरूप हो। इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। ग्राम पंचायतों में क्षतिग्रस्त समस्त सड़कों को 30 जून तक दुरुस्त कराएं। जल निगम के ईई यह सुनिश्चित कराएं की किसी भी कार्यस्थल पर अधोमानक सामग्री का प्रयोग ना हो। साइट पर अधोमानक सामग्री मिलने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं।




बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण योगेंद्र कुमार नीरज, कार्यदाई संस्था एनसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मल्लिकार्जुन, वरिष्ठ अभियंता राजीव सक्सेना, कार्यदाई संस्था बीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र सिंह, डीपीएमयू के जिला समन्वयक परवेज अहमद मौजूद रहे।