चौकी प्रभारी पर भूमाफिया से मिलीभगत कर धमकाने व पीटने का आरोप, पुनः चर्चा में रायबरेली पुलिस ।

0

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान दृष्टि )जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंशीगंज चौकी प्रभारी बृजेन्द्र सिंह पटेल पर भूमाफिया से साठगांठ कर धमकाने व मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित देवेन्द्र सिंह पुत्र राम लखन सिंह निवासी शहीद स्मारक निकट भारत माता का मन्दिर मुंशीगंज, थाना भदोखर जिला रायबरेली ने बताया दिनांक 13.06.2023 को समय लगभग अपराह्न दो बजे वह भारत माता का मन्दिर के निकट स्थित त्रम्बकेश्वर बालाजी मन्दिर में था तभी विपक्षीगण सुनील कुमार मौर्य पुत्र सतीश चन्द्र मौर्य निवासी शहीद स्मारक मुंशीगंज रायबरेली व बृजेन्द्र सिंह पटेल चौकी इंचार्ज मुंशीगंज आये और पीड़ित को बिना वजह भद्दी व अश्लील गालियां देने लगे और जब पीड़ित ने विरोध किया तो विपक्षीगणों ने उसे पीटा व जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित की जेब में रखे ₹5000/- रूपये जबरदस्ती छीन लिया। पीड़ित के अनुसार चौकी इंचार्ज बृजेन्द्र सिंह पटेल ने यह भी धमकी दी कि सुनील कुमार मौर्य से सुलह समझौता कर लो नहीं तो किसी दिन तुम्हे किसी जघन्य झूठे मुकदमे मे फँसा दूँगा और तुम्हारी जिन्दगी बर्बाद कर दूँगा।
अब देखना यह है कि योगी सरकार में जहां पुलिस प्रशासन भू माफिया से मिलकर मंदिरों पर इस तरह हमलावर होने लगे तो सरकार इस पर क्या करवाई करती है।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: